पुजारा को भी मिले आईपीएल में अवसर

NEWS IN HINDI
पुजारा को भी मिले आईपीएल में अवसर
नई दिल्ली । दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले का मानना है कि बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा में भी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है और उन्हें इस लीग का हिस्सा होना चाहिए था। तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा में इस बार 12वें सत्र में दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम के लिए खरीदा पर पुजारा इस बार भी आईपीएल नीलामी में नहीं बिके। कुंबले ने कहा कि पुजारा के पास कौशल और आत्मविश्वास दोनों हैं। उन्होंने हाल के दिनों में टेस्ट क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और वे आईपीएल में जगह पाने के हकदार हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ खिलाड़ी शामिल नहीं किये जाते हैं। कुंबले ने कहा कि टेस्ट खिलाड़ी जो पुजारा की तरह भारत के लिए खेल रहे हैं, उन्हें भी लीग में शामिल किया जाना चाहिये। जिस प्रकार ईशांत को अवसर मिला वैसे ही पुजारा को भी मिलना चाहिये।
हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए लिंक पर क्लिक करके facebook page पेज को लाइक करें या वेब साईट पर FOLLOW बटन दबाकर ईमेल लिखकर ओके दबाये। वीडियो न्यूज़ देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे। Youtube
NEWS IN ENGLISH
Pujara also offers opportunities in IPL
new Delhi . Veteran spinner Anil Kumble believes that batsman Cheteshwar Pujara also has the ability to perform well in the Indian Premier League (IPL) and he should have been part of this league. This time, in the 12th season of fast bowler Ishant Sharma, Delhi Capitals have bought for their team but Pujara has not even sold the IPL auction this time too. Kumble said that Pujara has both skill and confidence. He has done very well in Test cricket in recent times and he deserves a place in the IPL. It is unfortunate that some players are not included. Kumble said that the Test players who are playing for India like Pujara should also be included in the league. Pujara should also meet the way Ishant got the opportunity.
To get the latest updates, click on the link: facebook page Like the page or press the FOLLOW button on the web site and press the OK Subscribe to our YouTube channel to see the video news. Youtube