मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिए IPL का इस्तेमाल करेगा चुनाव आयोग

NEWS IN HINDI
मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिए IPL का इस्तेमाल करेगा चुनाव आयोग
मुंबई। चुनाव आयोग महाराष्ट्र के मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए आईपीएल के मैचों का इस्तेमाल करेगा. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच तीन अप्रैल को हुए मैच में यह प्रयोग शुरू हो चुका है. देश की लोकप्रिय टी20 लीग आईपीएल 23 मार्च से शुरू हो चुकी है. यह लीग मई के दूसरे सप्ताह तक चलेगी. इस दौरान देश में सात चरणों में वोटिंग भी होती रहेगी. पहले चरण के लिए 11 अप्रैल और 19 मई को सातवें चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. मतों की गिनती 23 मई को होगी. लोकसभा के साथ ही ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और आंध्र प्रदेश विधानसभा के चुनाव भी होंगे.
एक अधिकारी ने बताया, ‘उस मैच में मतदाताओं में जागरूकता जगाने के लिए सभी संबंधित सामग्री दिखाई गई थी.’ उन्होंने कहा कि इससे पहले भारतीय निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मतदाता जागरूकता अभियान के लिए क्रिकेट बोर्ड से संपर्क करने के लिए कहा था.
अधिकारी ने कहा कि बीसीसीआई के प्रतिनिधियों से मिलकर उन्हें संबंधित सामग्री दी गई और आगे भी मुंबई में होने वाले मैचों में ऐसा किया जाएगा. मैचों के दौरान सद्भावना दूतों के जरिये मतदान के लिए प्रोत्साहित करने संबंधी बैनर और लघु विज्ञापन प्रदर्शित और प्रसारित किए जाएंगे. इसके लिए एफएम रेडियो का भी इस्तेमाल किया जाएगा.
हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए लिंक पर क्लिक करके facebook page पेज को लाइक करें या वेब साईट पर FOLLOW बटन दबाकर ईमेल लिखकर ओके दबाये। वीडियो न्यूज़ देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे। Youtube
NEWS IN ENGLISH
Election Commission will use IPL to bring awareness among voters
Mumbai. Election Commission will use IPL matches to bring awareness about voters in Maharashtra voters This experiment has started in the match between Mumbai Indians and Chennai Super Kings on April 3. The country’s popular T20 league has started from March 23. This league will last till the second week of May. During this time voting will continue in seven phases in the country. For the first phase, the votes for the seventh phase will be held on April 11 and 19. Counting of votes will take place on May 23. There will be elections for Lok Sabha as well as Odisha, Arunachal Pradesh, Sikkim and Andhra Pradesh Assembly.
An official said, “In this match, all related material was shown to raise awareness among the voters.” He said that earlier, the Election Commission of India had asked Maharashtra Chief Electoral Officer to contact the Cricket Board for the voter awareness campaign. said.
The official said that the contents related to the BCCI representatives were given to them and this will be done in future matches in Mumbai. During the matches, banners and small advertisements to encourage voting through Goodwill Ambassadors will be displayed and broadcast. FM radio will also be used for this.
To get the latest updates, click on the link: facebook page Like the page or press the FOLLOW button on the web site and press the OK Subscribe to our YouTube channel to see the video news. Youtube