राष्ट्रीय पोषण माह के अंतगर्त परियोजना स्तरीय सांझा चूल्हा रसोईयों के कार्यक्रम का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय पोषण माह के अंतगर्त परियोजना स्तरीय सांझा चूल्हा रसोईयों के कार्यक्रम का हुआ आयोजन
शाहपुर, (आशीष राठौर)। राष्ट्रीय पोषण माह 2019 के दौरान महिला बाल विकास विभाग शाहपुर द्वारा स्वच्छता एवं पोषण जागरूकता थीम पर परियोजना स्तरीय सांझा चूल्हा रसोईयों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें परियोजना अंतर्गत सभी सांझा चूल्हा रसोईयों को स्वच्छता एवं बच्चों को पोषण युक्त भोजन वितरित करने की समझाइश दी गई। परियोजना स्तरीय इस आयोजन में महिला एवं बाल विकास विभाग से परियोजना अधिकारी उमा शर्मा और सभी सेक्टर पर्यवेक्षक उपस्थित रही।
इसके साथ ही आंगनवाड़ी स्तर की गतिविधियों में सफाई, स्वच्छता, पोषण, स्वस्थ खाना एवं फ़ूड फोर्टीफिकेशन थीम पर 1 से 5 वर्ष के बच्चों के परिवार के सदस्यों के साथ पोषण चौपाल लगाकर चर्चा की गई।