अवैध उत्खनन पर प्रशासन की चुप्पी
जुन्नारदेव, (दुर्गेश डेहरिया)। नगर के नेहरू स्टेडियम में उंचाई बढ़ाने के लिए नपा द्वारा मुरम बिछाने का ठेका दिया गया है। जिसमें सोमा टेकरी से अवैध उत्खनन करके ठेकेदार ट्रकों के माध्यम से मुरम लाकर बिछा रहा है। पार्क और स्टेडियम में मुरम डाली जा रही है। जिससे राजस्व को भारी हानि हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड क्रमांक 10 स्थित सोमा टेकड़ी में इन दिनों ठेकेदार बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन कर ट्रकों के माध्यम से रातों-रात नेहरू स्टेडियम में मुरम बिछाकर कार्य कर रहा है।
जिसकी शिकायत वार्ड क्रमांक 02 के पार्षद रुपेश विश्वकर्मा ने जिला कलेक्टर सौरभ सुमन को पत्र देकर की गई है। जिसमें बताया कि नगर पालिका के द्वारा डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से पार्क और नेहरू स्टेडियम में मुरम बिछाने का काम किया जा रहा है।जिसको लेकर ठेकेदार की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में है स्थानीय अधिकारी भी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे है। निष्पक्ष कार्रवाई हेतु ज्ञापन सौंपा गया है।