ब्याज पर वसूली से त्रस्त होकर खाया जहर
छिन्दवाड़ा, (दुर्गेश डेहरिया)। ब्याज पर कर्ज लेकर काम चलाया और जब ब्याज की राशि वसूली करने आये सूदखोर की धमकी से विचलित होकर जहर खाकर जान देने की कोशिश कर ली।
कोतवाली थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत ने बताया कि दिनेश नोतानी मोहन नगर चूहा मार दवाई खाने से जिला अस्पताल में भर्ती हुआ था जिस ने पूछताछ पर बताया कि आनंद जैन पिता कस्तूरचंद जैन निवासी पाठा ढाना से 07 माह पूर्व करीब ₹200000 ब्याज पर लिया था जो आनंद जैन इससे प्रतिमाह 10 परसेंट के हिसाब से ब्याज लेता था।और ब्याज नहीं देने पर इसे गाली गलौज और मारपीट करने की धमकी देता था जिस कारण से ग्रस्त होकर चूहा मार दवाई खाई मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी आनंद जैन तथा कस्तूरी चंद जैन के विरुद्ध धारा 294,506, आईपीसी धारा 4 ऋडीयों का संरक्षण अधिनियम अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है l