श्रीकृष्ण रुक्मिणी स्वयंवर में झूमे श्रोता, गौपूजन एवं रुद्राभिषेक स्वाहाकार यज्ञ संपन्न
मोहगांव हवेली / सौंसर, (गोपाल वंजारी)। सुप्रसिद्ध अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर मोहगांव हवेली में शिव नवरात्रि से प्रारंभ हुए महाशिवरात्रि महोत्सव में आज गौपूजन एवं रुद्राभिषेक का स्वाहाकार यज्ञ संपन्न हुआ। उसी प्रकार श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन के कथा प्रसंग में श्रीकृष्ण रुक्मिणी स्वयंवर में श्रोता झूम उठे।
सुप्रसिद्ध अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर मोहगांव हवेली में विगत 20 फरवरी से शुरू हुए महाशिवरात्रि महोत्सव में आज सुबह कामधेनु गौ शाला में देवर्षि दास महाराज के हाथों गौपूजन हुआ। जिसमें मंदिर कमेटी पदाधिकारी एवं भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। प्रतिदिन तीन पालियों में चल रहे रुद्राभिषेक का दोपहर में स्वाहाकार यज्ञ के साथ समापन हुआ। इस अवसर पर रुद्राभिषेक के यजमान एवं रुद्राभिषेक संपन्न कराने वाले महाराष्ट्र के आए 11 विद्वान ब्राह्मण आचार्य उपस्थित थे।
विगत 25 फरवरी से देवर्षि दास महाराज (वृंदावन) इनके मुखारविंद से हिन्दी भाषा में चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में आज श्रीकृष्ण रुक्मिणी स्वयंवर के कथा प्रसंग में श्रोता झूम उठे। रात्री में मराठी भाषा में हरिकिर्तन की श्रृंखला में ह.भ.प. श्याम बुआ धुमकेकर (नागपुर) इनके श्रीमुख से हरिकिर्तन हुआ। उन्होंने भगवत भक्ति का वर्णन करते हुए धर्ममय जीवन यापन कर, हरि भक्ति करने का श्रोताओं को आव्हान किया।
गुरुवार को दोपहर 1 बजे से श्रीमद् भागवत कथा का समापन होगा। तथा रात्री 8:30 बजे से ह.भ.प. हरिओम महाराज (अमरावती महाराष्ट्र) इनके श्रीमुख से हरिकिर्तन होगा। शुक्रवार 4 मार्च को दोपहर 12 बजे से भोले बाबा की बारात, भव्य शोभायात्रा के रुप में निकलकर मोहगांव हवेली नगर भ्रमण करेंगी। शनिवार 5 मार्च को दोपहर 12 बजे से गोपाल काला दही लाही हरिकिर्तन एवं महाप्रसाद (भंडारा) के साथ इस महाशिवरात्रि महोत्सव का समापन होगा।