NEWS IN HINDI
बगडोना रिलायंस पेट्रोल पम्प की शिकायत उपभोक्ता ने सारनी थाने में की
बैतूल/सारनी। बगडोना में संचालित होने वाले रिलायंस पेट्रोल पम्प के मापदंड और दुर्व्यवहार को लेकर पाथाखेड़ा के आजाद नगर में रहने वाले अमित पाठे ने सारणी थाना प्रभारी को शिकायत देकर पेट्रोल पम्प संचालक पर कार्यवाही की मांग की है। एक माह में दूसरी बार रिलायंस पेट्रोल पम्प की नापतौल और गुणवत्ता को लेकर शिकायत की गई है। इसके पूर्व सारणी के चेतन सोनी ने पेट्रोल कम और पानी युक्त निकालने की शिकायत की थी। अब अमित पाठे ने पेट्रोल पम्प की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि उनकी होंडा कंपनी की कार क्रमांक एमपी 48 सी 5262 को लेकर वे पेट्रोल पम्प पहुंचे जहां पर उन्होंने एक हजार रुपए का पेट्रोल लिया, लेकिन कर्मचारी के माध्यम से बिना जीरो दिखाए पेट्रोल डाल दिया। चूंकि कार में डिजिटल मीटर होने की वजह से पेट्रोल कम दिखाया। जिसकी सूचना कर्मचारी को दी गई तो कर्मचारी दुर्व्यवहार पर उतर गया। उन्होंने बताया कि पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों से एक हजार मपए का बिल मांगा गया तो बिल भी देने से इंकार कर दिया। ऐसी स्थिति को देखते हुए उन्होंने जिला नापतौल नियंत्रण अधिकारी बैतूल, पुलिस अधीक्षक बैतूल और थाना प्रभारी सारणी को लिखित शिकायत करते हुए पेट्रोल पम्प संचालक पर कार्रवाई की मांग की है।
NEWS IN English
BAGDONA Reliance Petrol Pump Complaint Consumers In Sarni Police Station
Betul / Sarani Amit Pathe, living in Azad Nagar, Patkheda, about the criteria and misbehavior of the Reliance Petrol Pump, which operates in Bagdona, has complained to the station police station and demanded action against the petrol pump operator. For the second time in a month, complaints regarding the quality and quality of the Reliance Petrol Pump have been complied with. Before that, Chetan Soni had complained of getting petrol and water extracted. Now Amit Pathe has complained of petrol pump. They told that they reached the petrol pump with their Honda company’s car number, MP48C 5262, where they took petrol of Rs. 1000 but they put petrol through the employee without showing zero. As the car showed the gasoline due to the digital meter. If the information was given to the employee, the employee was abducted. He told that a bill of one thousand rupees was demanded from the employees of the Petrol Pump and refused to give the bill. In view of such situation, he has demanded action against the Petrol pump operator, while writing a complaint to the District Impact Control Officer Betul, Superintendent of Police Betul and the station in-charge.