NEWS IN HINDI
बैतूल : सब इंस्पेक्टर बलराम यादव बने दामजीपुरा चौकी प्रभारी
बैतूल/दामजीपुरा। सब इंस्पेक्टर बलराम यादव दामजीपुरा चौकी के प्रभारी बनाए गए हैं। रविवार को उन्होंने यहां पहुंच कर पदभार संभाल लिया। इससे पूर्व श्री यादव सारणी थाने में पदस्थ थे। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और गणमान्य ग्रामीणों से मुलाकात कर चर्चा की। उन्होंने सभी के सहयोग से क्षेत्र में शांति बनाए रखने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही यह आश्वासन भी दिया कि आम जनता पुलिस से सदा जुड़ी रहेगी। इसके अलावा जुआ, सट्टा जैसी अवैधानिक गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाने की बात भी कही। पिछले कुछ समय से दामजीपुरा चौकी प्रभारी विहीन चल रही थी।
NEWS IN English
Batalusab Inspector Balram Yadav becomes Damjeepura Chowki Incharge
Betul / Damjipura In-charge of Sub Inspector Balram Yadav Damjipura Chauki has been made. He arrived here on Sunday and took charge. Earlier Mr. Yadav was posted in the Sarni police station. After assuming office, he met local people representatives and dignitaries and discussed. They assured the peace in the region with the cooperation of all. At the same time, he assured that the common people will always be connected to the police. Apart from this, strictly prohibiting illegal activities such as gambling, speculation, etc. For the past few months, the Damjeepura Chowk was running without charge.