प्रधानमंत्री आवास की किस्त के लिए राह तकते हितग्राही
जुन्नारदेव, (दुर्गेश डेहरिया)। पीएम आवास योजना के अंतर्गत अठारह वार्डो वाली नगर पालिका में मकान निर्माण किया जाना है। जिसके तहत पूर्व में हितग्राहियों ने पीएम आवास योजना में आवेदन किया। लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद भी हितग्राहियों को राशि के लिए भटकना पड़ रहा है। लंबे समय से इनके खाते में राशि नहीं आई है जिसके चलते आवास निर्माण करने में भारी असुविधा हो रही है। इतना ही नहीं आए दिन महंगाई के साथ हो रहे इजाफे में आम आदमी की तो कमर पहले ही तोड़ दी है। ऊपर से आवास निर्माण में लगने वाली मैटेरियल की कास्ट बढ़ गई जिसकारण लोगों को आर्थिक बोझ बढ़ा है। रहवासियों ने बताया कि उनका सपना था कि जल्द से जल्द पक्का मकान बने लेकिन कछुआ गति से योजना चलने के कारण इसका लाभ मिलने में अधिक समय लग रहा है।
मिट्टी के कच्चे घर और किराए से रहने वाले परिवारों को परेशानियों से निजात कब मिलेगी यह तय करना मुश्किल है। हितग्राहियों के नसीब में पक्का आवास कब तैयार होकर मिलने में लेट लतीफी से लोग चिंतित है। मकान बनाने वाले लोगों का कहना है कि दिन दुगनी रफ़्तार से मटेरियल महंगा होता है। पीएम आवास योजना की राशि ढाई लाख को बढ़ाकर 3.50 किया जाना चाहिए ताकि लोगों को आर्थिक बोझ से थोड़ी राहत मिल सके।