NEWS IN HINDI
बैतूल : पटवारी चयन परीक्षा 2017 के लिये प्रशिक्षक हेतु आवेदन आमंत्रित
बैतूल। जिले में पटवारी चयन परीक्षा 2017 में चयनित उम्मीदवारों के प्रशिक्षण जिले स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। जिसके अंतर्गत राजस्व विधि तथा प्रक्रिया का सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक ज्ञान वाले प्रशिक्षकों हेतु संविदा/मानदेय के आधार प्रशिक्षकों के रूप में सेवानिवृत्त राजस्व अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार/अधीक्षक भू-अभिलेख, नायब तहसीलदार/सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी की नियुक्ति की जाना है। प्रशिक्षक के रूप में कार्य करने के इच्छुक उक्त सेवानिवृत्त पदाधिकारी 15 दिवस के अन्दर अधीक्षक भू-अभिलेख शाखा बैतूल (अधीक्षक भू-अभिलेख कक्ष) में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय अधीक्षक भू-अभिलेख शाखा में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं।
NEWS IN English
Betul: Invitation to Trainer for Patwari Selection Examination 2017
Betul Training of selected candidates in the Patwari Selection Examination 2017 in the district will be held at the district level. Under which Revenue Revenue Officer, Deputy Collector, Tehsildar / Superintendent Land Records, Naib Tehsildar / Assistant Superintendent of Land Records, Revenue Inspector and Patwari, as the basis of Contract / honorarium for trainers for theoretical and practical knowledge of revenue law and procedure Has to be appointed. Those who wish to work as trainers, the retired officers can submit applications in super-record branch, Betul (superintendent land records room) within 15 days. For more information, the office superintendents can contact the land records branch in office hours.