विदेशी नागरिक बनकर करते हैं रुपये की हेरा फेरी, बैतूल पुलिस ने जारी की अपील
बैतूल। जिले में इन दिनों विदेशी बनकर विदेशी मुद्रा दिखाकर भारतीय मुद्रा दिखाने का कहकर कुछ लोगों द्वारा आम व्यापारियों को लूटा जा रहा हैं, जिसको लेकर बैतूल पुलिस ने एडवाइजरी जारी की हैं।
बैतूल पुलिस की ने जिले के आम जन नागरिको से अपील करी हैं कि वर्तमान में बैतूल जिले में रुपयो की ठगी करने वालों की गैंग सक्रिय हैं। जिनका वारदात करने का तरीका इस प्रकार हैं कि वे पेट्रोल पम्प, दुकान, किसी ऐजेन्सी या ऐसे लोगों को टारगेट बनाते हैं जहाँ काउंटर में पैसा जमा होता हैं। अपने आप को विदेशी नागरिक बताकर व इंग्लिश बोलकर सीधे सादे लोगों को गुमराह कर भारतीय मुद्रा दिखाने का अनुरोध करते हुऐ विदेशी मुद्रा भी दिखाते हैं और भारतीय मुद्रा देखने के बहाने से बड़ी सफाई से रुपये की हेरा फेरी कर ठगी करते हैं।

बैतूल पुलिस में अपील करते हुए कहा कि यदि आपके आस- पास कुछ इस प्रकार के लोग की संदिग्ध गतिविधीया होती हैं तो ऐसे लोगों के बहकावे में न आवे और इसकी सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रुम बैतूल के मोबाईल नम्बर 7049101017 अथवा नजदीकी थाने में देवे। वही सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।