NEWS IN HINDI
बैतूल : भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा 4 मार्च से 8 मार्च तक आयोजित किया जायेगा प्राकृतिक चिकित्सा शिविर
गजेंद्र सोनी
बैतूल। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा 4 मार्च से 8 मार्च तक जिला कार्यालय विजय भवन में शरीर शुद्घि प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक एवं शिविर प्रभारी डॉ.ललित पोटफोड़े ने बताया कि शिविर में अनुभवी चिकित्सकों द्वारा शरीर शुद्घि की जाएगी। शिविर सुबह 6 बजे से 9.30 बजे तक रहेगा। शिविर में सूर्य वाष्प, शंख प्रक्षालन, योग प्राणायाम, ध्यान योग, वमन विरेचन, सर्वांग मिटटी स्नान, हास्य योग, दिनचर्या प्रबंधन आदि चिकित्सा उपलब्ध कराई जाएगी। प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से मोटापा, बीपी, मधुमेह,जोडो का दर्द, कब्ज, गैस, एसीडीटी, नींद की कमी, सरदर्द, तनाव, चिन्ता व डिप्रेशन का स्थाई उपचार किया जाएगा।
हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए लिंक पर क्लिक करके https://www.facebook.com/samacharokiduniya/ पेज को लाइक करें या वेब साईट पर FOLLOW बटन दबाकर ईमेल लिखकर ओके दबाये।
NEWS IN English
Betul: The National Medical Camp will be organized from March 4 to 8 by BJP Medical Cell.
Gajendra Soni
Betul Organized body health clinic camp is being organized by the BJP Medical Cell from 4th March to 8th March at Vijay Bhavan. District co-coordinator and camp in-charge Dr. Lalit Potfode said that the body will be purified by experienced doctors in the camp. The camp will be from 6 a.m. to 9.30 hrs. The camp will be provided with the help of sun vapor, conch shell, yoga pranayama, meditation yoga, Vaman Virekan, Saranganga mati bath, humorous yoga, routine management etc. The treatment of obesity, BP, diabetes, joint pain, constipation, gas, ACDT, lack of sleep, headache, stress, anxiety and depression will be treated through natural medicine.
To get the latest updates, click on the link: https://www.facebook.com/samacharokiduniya/Like the page or press the FOLLOW button on the web site and press the OK