नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने बैठक कर बनाई रणनीति
नगरीय निकाय चुनाव के लिए संचालन समिति, औऱ वार्ड प्रभारी किए नियुक्त
शाहपुर। नगर में प्रथम बार हो रहे नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद अब उम्मीदवारों के नाम पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी मंडल की बैठक मंगल भवन में मंडल प्रभारी कृष्णा गायकी के अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई । बैठक में आगामी दिनों में होने वाले नगरीय निकाय चुनावों में चुनाव संचालन समिति प्रत्येक 2 वार्डों में एक एवं 15 वार्डों के लिए वार्ड प्रभारी नियुक्त किए गए । जिनके द्वारा आगामी दिनों में वार्ड में सर्वे कर तीन नामों के पैनल जिला स्तर पर भेजने एवं वार्ड में भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित करने हेतु वार्ड के प्रभारी बनाए गए।
आगामी दिन में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में भी विस्तार से जानकारी बताते हुए मंडल के 54 बूथों हाथ में भारतीय जनता पार्टी का झंडा लेकर राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियों के लिए सरकार को धन्यवाद प्रेषित करने के कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है एवं जिला पंचायत और जनपद पंचायत के साथ-साथ ग्राम पंचायतों के चुनाव में भी भाजपा समर्थित उम्मीदवारों के जिताने के लिए कार्यकर्ताओं को अपने अपने स्तर पर भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित कराने हेतु कार्य करने क्या कहा गया है।
मंच का संचालन उमेश पाटिल ने किया वहीं आभार सुरेंद्र राठौर द्वारा किया गया उक्त बैठक में मंडल प्रभारी कृष्णा गायकी, सहकारिता प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सूर्यकांत सोनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष कुमरे, पूर्व राज्य महिला आयोग सदस्य गंगा सज्जन सिंह उईके, पूर्व मंडल अध्यक्ष सतीश मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता ओम प्रकाश गुप्ता, अनिल कुमार जैन, जितेंद्र दीक्षित सहित भारतीय जनता पार्टी मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।