Advertisements
मवेशी से भरा वाहन पकड़ाया, आरोपी फरार
जुन्नारदेव, (दुर्गेश डेहरिया)। गोवंश तस्करी के लिए ले जा रहे वाहन को पकड़ा पुलिस के मुताबिक थाना सीमा से लगे गांव बेढ़ाढाना और खैरमंडल जंगल के पास टवेरा वाहन से परिवहन कर रहे थे। पुलिस को देखते ही आरोपी वाहन छोड़कर फरार हो गए। जिसमें चार गाय 3 बछिंया एवं टवेरा वाहन क्रमांक एम एच 01 एन ए 4633 को सुरक्षा हेतु पुलिस थाने में खड़ा कराया गया है। थाना प्रभारी ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 6 का 10,11 एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा के अंतर्गत 166, 192 के तहत मामला पंजीबद्ध किया। और गोवंश तस्करी करने वाले आरोपियों की सघन तलाशी की जारही है।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements