सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में छिंदवाड़ा जिला लगातार प्रदेश में टॉप पर
छिंदवाड़ा। सुशासन की अवधारणा के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण पर विशेष जोर दिया जाता है। प्रत्येक टीएल बैठक में समीक्षा के साथ ही विभागवार सीएम हेल्प लाइन शिकायतों के निराकरण की प्रतिदिन समीक्षा की जाती है। परिणामस्वरूप छिंदवाड़ा जिला सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में विगत 13 माहों से टॉप 5 में और विगत 9 माहों से लगातार प्रदेश में प्रथम स्थान पर बना हुआ है। माह फरवरी 2022 की 20 मार्च को जारी रैंकिंग में भी छिंदवाड़ा पुनः ‘ए’ ग्रेड के साथ प्रथम स्थान पर है।
हर्ष का विषय है कि शिकायतों के निराकरण में जिले के सभी अधिकारियों के गंभीर प्रयासों के परिणामस्वरूप छिंदवाड़ा प्रदेश का एक मात्र जिला है जिसने गुणवत्तापूर्ण निराकरण में 10 में से 10 अंक और कुल 81.09 प्रतिशत अंक स्कोर करते हुए ‘ए’ ग्रेड के साथ यह उपलब्ध हासिल की है। प्रदेश में अव्वल आने पर कलेक्टर सुमन ने पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के साथ ही आयुक्त नगरपालिक निगम हिमांशु सिंह, सीएम हेल्पलाइन के प्रभारी अधिकारी व एसडीएम सौंसर श्रेयांस कुमट, लोक सेवा प्रबंधन की टीम और जिले के सभी अधिकारियों को बधाई दी है ।
उल्लेखनीय है कि गत दिवस जारी विभागवार व निकायवार रैंकिंग में पुलिस विभाग छिन्दवाडा व नगर निगम छिंदवाड़ा ने प्रदेश में व्दितीय स्थान प्राप्त किया है और जिला पंचायत छिंदवाड़ा ने टॉप 5 में जगह बनाई है। जबकि जिला स्तर पर जारी विभागवार रैंकिंग में लोक सेवा प्रबंधन, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, जनसंपर्क विभाग, अध्यात्म विभाग, विधि एवं विधायी कार्य विभाग और नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग ने 100 प्रतिशत अंक स्कोर करते हुए ‘ए’ ग्रेड प्राप्त किया है।