समर कैम्प के बच्चों को यातायात संकेतक एवं यातायात नियमों के बारे में अवगत कराया
बैतूल। जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु यातायात नियमो एवं रोड सेफ्टी के बारे में थाना यातायात से सूबेदार गजेन्द्र कैन व हमराह स्टाफ के ट्राफिक पार्क बैतूल पुलिस लाईन बैतूल में आए समर कैम्प के बच्चों को यातायात संकेतक एवं यातायात नियमों के बारे में अवगत कराया गया।
इस दौरान सभी बच्चों को बिना ड्राईविंग लाईसेस, जेब्रा क्रासिंग का उपयोग, फुटपाथ का उपयोग चलायमान यान में नही चढ़ना, बिना हेल्मेट, बिना सीटवेल्ट, शराब पीकर वाहन न चलायें, तेज गति से वाहन न चलाए व बच्चो को अपने पैरेंट्स को यातायात नियमों व रोड सेफ्टी के बारे में बताये जाने हेतु समझाइस दी गई एवं 18 वर्ष से अधिक होने पर ही वाहन को चलाए जाने हेतु बताया गया व ट्राफिक पार्क में लगे संकेतक आदेशात्मक चेतावनी, सूचनात्मक बारे मे बच्चो को अवगत कराया गया। ट्राफिक पार्क में समर कैम्प से आए बच्चो को यातायात के नियमों व रोड सेफ्टी का पालन कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने हेतु समझाइस दी गई।