आंगनबाड़ी केंद्र का जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया भौतिक निरीक्षण
बैतूल/शाहपुर। पुलिस मुख्यालय के आदेश अनुसार बाल उन्नयन के प्रयास अंतर्गत थाना शाहपुर कार्यालय परिसर के निकट 30 मीटर दूरी पर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का जिला कलेक्टर अमनवीर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद द्वारा भौतिक निरीक्षण किया गया। थाना शाहपुर के पुलिस स्टाफ द्वारा नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में रंग रोगन के साथ-साथ बच्चों के लिए दीवार चित्रकला कराई गई, आंगनवाड़ी केंद्र में लाइट की व्यवस्था की गई, बच्चों की खेलकूद के लिए फिसल पट्टी एवं झूले का इंतजाम किया। बच्चों को पानी पीने के लिए टंकी आदि रखवा की गई।

उपरोक्त आंगनवाड़ी केंद्र में जाकर पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों को चॉकलेट वितरण कर उनके साथ संवाद किया गया एवं साथ ही थाना में तैनात कर्मचारियों को उनके बच्चों को आंगनबाड़ी भेजने एवं आंगनवाड़ी की बेसिक सुविधाओं का ध्यान रखना के निर्देश दिए। इसी प्रकार जिले के अन्य थाना थाना के नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्रों को भी तैयार निर्देश दिए गए।
उपरोक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी, एसडीएम शाहपुर, एसडीओपी महेंद्र सिंह, एसडीओपी मुलताई, एसडीओपी रोशन जैन एवं राजस्व, पुलिस, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, महिला बाल विकास के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।