त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को लेकर कलेक्टर ने मैदानी अमले दिए निर्देश
छिन्दवाड़ा, (दुर्गेश डेहरिया)। जिला कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन जुन्नारदेव दौरे पर शहर के नंदलाल स्कूल का निरीक्षण किया तत्पश्चात डायरेक्टर बंगले में प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ली। जिसमें कलेक्टर द्वारा आम चुनाव को लेकर निर्देशित किया गया चुनाव में साड़ी, कपड़े,शराब बांटना अपराध की श्रेणी में आता है। शराब की दुकानें चुनाव के दौरान बंद रहेगी चुनाव में मतदाता प्रभावित हो दीवाल पर या पोस्टर पर किसी प्रकार का लेख 48 घंटे पूर्व से ही बैन कर दिया जाए चुनाव नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ सुमन ने सभी मतदान केन्द्रों को मरम्मत करने और बारिश से बचाव हेतु छांव की व्यवस्था दिव्यांग जनों के लिए व्हिल चेयर रखने पानी की व्यवस्था एवं 100 मीटर की परिधि बनाएं जिसके बाहर राजनैतिक दल हो और आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराएं।

शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए मैदानी अमले को दिशा निर्देश जारी किए। बैठक में मुख्य रुप से जिला कलेक्टर सुमन, अपर कलेक्टर ओपी सनोडिया, एसडीएम एमआर धुर्वे तहसीलदार रेखा देशमुख, एसडीओपी केके अवस्थी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी एम आई खान, बीआरसी ओ पी जोशी, पटवारी, सब इंजीनियर, थाना प्रभारी जुन्नारदेव दमुआ नवेगांव सहित 95 ग्राम पंचायतों के सचिव मौजूद रहे।