महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अगरबत्ती एवं मोमबत्ती बनाना सिखा
शाहपुर, (आशीष राठौर)। शासकीय महाविद्यालय के 30 विद्यार्थियों का दल जिला बैतूल पहुंचकर अगरबत्ती एवं मोमबत्ती गृह उद्योग की कार्यप्रणाली से अवगत हुआ। विद्यार्थियों ने अगरबत्ती एवं मोमबत्ती उत्पादन की बारीकियां एक दिवसीय प्रशिक्षण में जानी । प्राचार्य प्रो एमडी वाघमारे ने बताया की अगरबत्ती एवं मोमबत्ती उत्पादन आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का एक सशक्त विकल्प है। अतः इस दिशा में विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जाना आवश्यक है।

इस तरह के प्रशिक्षण विद्यार्थियों के लिए लाभकारी होंगे स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो सीके बाघमारे ने औद्योगिक भ्रमण के अनुभव साझा करते हुए बताया कि विद्यार्थियों ने किस प्रकार से कोयला पाउडर, लकड़ी के बुरादे ,जिगर पाउडर एवं पानी के मिश्रण से अगरबत्ती का निर्माण किया जाता है। इस विधि को जाना तथा साथ ही साथ मोमबत्ती निर्माण की कार्यप्रणाली को भी विद्यार्थियों ने बारीकी से समझा। भ्रमण के दौरान संस्थान के प्रबंधक अभिषेक खंडेलवाल ने सभी विद्यार्थियों को विस्तार पूर्वक अगरबत्ती एवं मोमबत्ती विनिर्माण की कार्यप्रणाली से अवगत कराया।