स्वच्छता पखवाड़ा के तहत चित्र कला और निबंध प्रतियोगिता आयोजित
जुन्नारदेव, (दुर्गेश डेहरिया)। आजादी के 75वीं अमृत महोत्सव के पर्व पर स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कन्हान क्षेत्र के तत्वाधान में निबंध,चित्रकला व प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन 22 जून को ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल प्रांगण में आयोजित किया गया था। इस प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के लगभग 300 विद्यार्थियों भाग लिया इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कन्हान क्षेत्र द्वारा पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया।
इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल के समस्त शिक्षकगण का महत्वपूर्ण योगदान रहा एवं यह प्रतियोगिता कन्हान क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक बी. रामाराव, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबन्धक शैलेन्द्र शेंडे, उपप्रबंधक कार्मिक कल्याण शैलेश लड्डा एवं खेल प्रभारी ऐश्वर्य यादव व विद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर अखलेन्द्र सिंग सर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। विजेता विद्यार्थियों को शाला के संचालक निखिलेश उपाध्याय, अंकित द्विवेदी सहित समस्त शाला परिवार ने बधाई प्रेषित की।