NEWS IN HINDI
बैतूल सांसद ज्योति धुर्वे के पुत्र प्रांजल धुर्वे का विवाद,कोतवाली पुलिस में शिकायत
गजेन्द्र सोनी
बैतूल। सांसद ज्योति धुर्वे के पुत्र प्रांजल धुर्वे का स्टेशन रोड पर शनिवार रात्रि में 4 युवकों से विवाद हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत की है। जानकारी के अनुसार कार की टक्कर होने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद और गाली-गलौज हो गई। इसके बाद युवकों ने प्रांजल धुर्वे के खिलाफ कोतवाली थाने में और प्रांजल धुर्वे ने अजाक थाने में युवकों के खिलाफ शिकायत की। कोतवाली टीआई राजेश साहू ने बताया कि शिकायत मिली है, लेकिन दोनों पक्ष समझौते का प्रयास कर रहे हैं। इसलिए फिलहाल मामला दर्ज नहीं हुआ है।
NEWS IN English
Complaint of Betul MP Jyoti Dhawre’s son, Pranjal Dhavai, complaint in Kotwali Police
Gajendra Soni
Betul There was a dispute with the 4 youths on Saturday night on the station road of Parliament Jyoti Dhovre, son of Pranjal Dhovre. After this, both parties have complained to the police. According to the information, there was a dispute between the parties on the collision of the car. After this, the youth complained against Pranjal Dhavai in Kotwali police station and Pranjal Dhuve complained against the youth in Ajak police station. Kotwali TI Rajesh Sahu said that the complaint has been received, but the two sides are trying to compromise. Therefore, the case has not been registered for the time being.