नरखेड में आयोजित त्री दिवसीय पट प्रतियोगिता का समापन, 1,51000/- के पुरस्कारों का किया वितरण
बैतूल। जय मां भवानी पट कमेटी नरखेड के तत्वाधान में त्री दिवसीय पट प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसका शुभारंभ ग्राम पुलिस पटेल नवनीत रमेश जी खाड़े द्वारा किया गया, प्रतियोगिता में जिले के साथ-साथ अन्य जिलों एवं महाराष्ट्र से भी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जोड़ीदार बढ़-चढ़कर आए।
जय मां भवानी पट कमेटी के संरक्षक डाॅ अरविंद खाड़े, अध्यक्ष मंगल मूर्ति खाड़े, उपाध्यक्ष विनायक राव खाड़े, सचिव राम खाड़े, सह सचिव चंद्रशेखर खाड़े, कोषाध्यक्ष राजू जी कवडकर के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में 1,51000/- की पुरस्कार राशि के साथ ही क्षेत्र के योग गुरु विजय गणपतराव बारस्कर ग्राम गोपाल तलाई के द्वारा रूद्र ज्योति योग कल्याण समिति भोपाल के द्वारा 22 पुरस्कारों विजेताओं के लिए शिल्ड भेंट कि।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार :- अनिल मीणा बाबई जिला होशंगाबाद की जोड़ी चिमन्या और विट्ठल ने 7 सेकंड 5 पॉइंट में पटरी को पार कर प्रथम स्थान हासिल कर 21000 रुपयों का नगद पुरस्कार प्राप्त किया।
द्वितीय पुरस्कार :- लोकेश पटेल सालाबेटी जिला हरदा की जोड़ी पवन और शंख्या ने 7 सेकंड 21 पॉइंट में पटरी को पार कर प्रथम स्थान हासिल कर 11000/- रुपयों का नगद पुरस्कार प्राप्त किया।
तृतीय पुरस्कार :- शैलेंद्र यादव बोरदेही की जोड़ी खांड्या और शक्ति ने 7 सेकंड 39 पॉइंट में पटरी को पार कर प्रथम स्थान हासिल कर 7000/- रुपयों का नगद पुरस्कार प्राप्त किया।
चौथा पुरस्कार :- अशोक भारती बैतूल की जोड़ी राजा और विट्ठल ने 7 सेकंड 49 पॉइंट में पटरी को पार कर प्रथम स्थान हासिल कर 5000/- रुपयों का नगद पुरस्कार प्राप्त किया।
पांचवां पुरस्कार :- रामप्रसाद राठौर बैतूल की जोड़ी हरन्या और लाख्या ने 7 सेकंड 67 पॉइंट में पटरी को पार कर प्रथम स्थान हासिल कर 45000/- रुपयों का नगद पुरस्कार प्राप्त किया।
इसी क्रम में 22 नगद पुरस्कारों के साथ शिल्ड देकर विजेताओं को सम्मानित किया।
कमेटी को सर्वस्व रूप से मानिकराव खाड़े, मुकेश खाड़े, ललित खाडे़, दिनेश चिल्हाटे, अजय बारस्कर, वामनराव देशमुख, विजय खाड़े, रामराव माकोडे़, आनंदराव माकोडे़, धर्मराज लोखंडे, रवि खाड़े, सोनू खाड़े, शुभम साहू, विशाल बारस्कर एवं जय महाकाल टेंट हाउस के संचालक विजय माकोडे़ के साथ समस्त ग्रामवासियों का सहयोग प्राप्त हुआ।