सतपुड़ा आईटीआई बगडोना में सामान्य ज्ञान क्वीज में आये टॉपर्स का संगम
सारनी। घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के लगभग सभी शासकीय अशासकीय स्कुलो में पिछले कुछ वर्षों से सतपुड़ा आईटीआई द्वारा छात्र छात्राओं की जागरूकता के लिए सामान्य ज्ञान क्वीज का आयोजन किया जाता है जो सभी विषयो से मिलकर बना हुआ पेपर जिसमे सामान्य बेसिक प्रश्नो को मिलाकर कम समय में अधिक प्रश्न करके जो छात्र टॉप 5 में आये थे उन्हें संस्था में बुलाकर केरियर गाइडेंस एवम उन्हें सम्मनित किया गया।

सतपुड़ा आईटीआई सलैया के प्राचार्य लोकेश अड़लक ने बताया कि इस समय छात्र केवल प्रतिशत बनाने के लिये रट्टा मारकर पड़ते है जबकि उन्हें अभी ही जरूरत है कि अपना ऐम निर्धारित कर अपने ज्ञान को बढ़ाना है सारे स्कूलों के छात्रो ने इस परीक्षा में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और सभी ने अपना उत्साह दिखाया और यह देखा गया कि टॉप आने के लिय ज्ञान की सबसे अधिक आवश्यकता होती है। इस दौरान कई पेरेंट्स एवम सतपुड़ा आईटीआई के स्टाफ मुकेश नागवंशी, लोकेश राठौर ,भावेश मालवी, अरविंद अतुलकर, वर्षा चौरसिया, मुकेश परते एवम नंदलाल पवार उपस्थित रहे।