मेलों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था पर सतत निगरानी रखी जाए- कलेक्टर
बैतूल। कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने जिले में महाशिवरात्रि त्यौहार के अवसर पर आयोजित मेलों एवं धार्मिक आयोजनों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था पर सतत निगरानी रखने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
सोमवार को आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम एवं तहसीलदार मेलों की व्यवस्थाओं पर सतत निगरानी रखें। मेला स्थलों पर सुरक्षा के तमाम इंतजाम जैसे बैरिकेडिंग, आवश्यक संकेतक बोर्ड, फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम की व्यवस्थाएं रहें। रात्रि के समय प्रकाश की समुचित व्यवस्था हो। किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में तत्काल सहायता हेतु दल तैनात रहें। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को मेला/धार्मिक स्थल पर कोई असुविधा न हो, इस बात का भी अधिकारी ध्यान रखें।