ऐसे करे किसी भी वीडियो को MP4 फार्मेट में कन्वर्ट
टेक्नोलॉजी। अक्सर ऐसा होता है कि यूजर जब अपने डिवाइस पर किसी वीडियो को चलाने की कोशिश करते हैं तो वीडियो नहीं चलता है, लेकिन ऐसा होता क्यों है? क्या वीडियों या मीडिया प्लेयर में किसी खराबी के वजह से वीडियो प्ले नहीं होता है? तो इसका जवाब है नहीं। अगर आपके डिवाइस पर कोई वीडियो नहीं चलता है तो इसका मतलब है कि आपका मीडिया प्लेयर उस वीडियो के फॉर्मेट को स्पोर्ट नहीं कर रहा। ऐसे में वीडियो को अपने डिवाइस पर चलाने का सबसे अच्छा तरीका है उसके फॉर्मेट को बदल दिया जाए। MP4 एक ऐसा फॉर्मेट है जो सभी मीडिया प्लेयर पर प्ले हो जाता है। वहीं MKV एक ऐसा फॉर्मेट है जो आपको कई वीडियो में मिलेगा लेकिन इस फॉर्मेट को कई मीडिया प्लेयर रीड नहीं करते। हम आपको उन तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप MKV फॉर्मेट को आसानी से MP4 में बदल सकते हैं।
VLC प्लेयर इस तरह करें कनवर्ट
वीएलसी प्लेयर सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए मीडिया प्लेयर्स में से एक है। वीएलसी में कनवर्ट करने के लिए सबसे पहलेVideoLAN के होमपेज में जाएं। इसके बाद ऊपर दिए Media ऑप्शन पर क्लिक करें। Media ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद कई सारे विकल्प दिखाई देंगे। इन्ही ऑप्शन्स में से आपको Convert/Save ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।