Advertisements
अनुसूचित जाति आयोग से कौंसिल पदाधिकारियों ने की बैठक
सारनी। ऑल इंडिया एससी/ एसटी/ओबीसी, कौंसिल पाथाखेड़ा क्षेत्र पदाधिकारियों ने वेकोलि कामगारों के अनसुलझे मामलों को लेकर अनुसुचित जाति आयोग गुरुचरण खरे के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में पाथाखेड़ा क्षेत्र अध्यक्ष तुलसीदास चंदेलकर, महासचिव संतोष कैथवास सहित समाजसेवीका मोनिका निरापुरे, दमुआ विधायक सुनील उईके मौजूद रहे बैठक में पाथाखेड़ा क्षेत्र में एससी, एसटी कामगारों की समस्याओं के प्रति पाथाखेड़ा प्रबंधन गंभीर नहीं है यह मुद्दा प्रमुख रहा , एससी आयोग खरे ने मामलों को लेकर जल्द पाथाखेड़ा क्षेत्र में दौरा करने का आश्वासन दिया।
Advertisements
Advertisements
Advertisements