महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
मंदिरों में पूजन पाठ अभिषेक करने भक्तों का लगा रहा तांता
जुन्नारदेव, (दुर्गेश डेहरिया)। महाशिवरात्रि के अवसर पर पहली पायरी जुन्नारदेव विशाला में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी लोगों ने मंदिरों में भगवान के श्री चरणों में माथा टेक का पूजन अर्चन किया और शिवरात्रि मनाई दिनभर मंदिरों में पूजन पाठ अभिषेक चलता रहा क्षेत्र में दूरदराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहली पायरी में माथा टेकने पहुंचे और मनोकामना मांगी इसके साथ ही चौरागढ़ जाने वाले श्रद्धालुओं ने भी यहां पहुंच कर पहली पायरी में पूजा पाठ करते हुए महादेव मंदिर चौरागढ़ जाने के लिए बाजे गाजे की थाप में नाचने गाते हर भोला हर हर महादेव के जयकारों के साथ रवाना हुए।
सतपुड़ा पर्वत पर विराजमान भगवान शिव से आशीर्वाद प्राप्त कर अपनी यात्रा करेंगे। महादेव मेला परिसर में श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था बनाने हेतु प्रशासन के द्वारा सुव्यवस्थित व्यवस्था बनाई गई ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न ना हो। जगह जगह विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें पहुंचकर भक्तों ने यहां प्रसाद का लुत्फ उठाया।