त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन में मतदान दिवस पर सामान्य व सार्वजनिक अवकाश घोषित
छिन्दवाड़ा, (दुर्गेश डेहरिया)। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के परिप्रेक्ष्य में त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 के लिये जिले के प्रथम, व्दितीय और तृतीय चरण के विकासखंडों में मतदान दिवस 25 जून 2022 (शनिवार), एक जुलाई 2022 (शुक्रवार) और 8 जुलाई 2022 (शुक्रवार) को सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। इसी प्रकार इन तिथियों पर केवल संबंधित निर्वाचन पंचायत क्षेत्रों के लिये परक्राम्य लिखित अधिनियम 1881 की धारा 25 के अंतर्गत सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत जिले में प्रथम चरण में विकासखंड छिन्दवाड़ा, अमरवाड़ा, तामिया व हर्रई में 25 जून, व्दितीय चरण में विकासखंड सौंसर, पांढुर्णा, परासिया व बिछुआ में एक जुलाई तथा तृतीय चरण में विकासखंड मोहखेड़, जुन्नारदेव व चौरई में 8 जुलाई को मतदान होगा।