शराब परोसने वाले ढाबे संचालकों पर हो सकती है जिला बदर की कार्यवाही
अपराधिक गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस गुंडे माफिया की बना रही लिस्ट
जुन्नारदेव, (दुर्गेश डेहरिया)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन कर शांति पूर्ण तरीके से मतदान संपन्न करने के लिए पुलिस क्षेत्र में भ्रमण कर निर्वाचन प्रक्रिया शांति पूर्ण तरीके से कराने के लिए तैयार कर रही है। मतदान कराने के लिए कमर कसी है।
जिला कलेक्टर सौरभ सुमन और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीओपी केके अवस्थी के नेतृत्व में क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी गई है। सूत्रों प्राप्त जानकारी के अनुसार खबर मिली है कि कई अवैध गतिविधियों में संलिप्त गुंडे बदमाश,और ढाबे संचालक की अपराधिक मामलों की सूची तैयार कर धारा 107,110,116 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के लिए पूरी तैयारियों कर रखी है।