Advertisements
चुनावी आचार संहिता में डीजे जप्त
छिन्दवाड़ा, (दुर्गेश डेहरिया)।। कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि खान कालोनी मे वैवाहिक कार्यक्रम में डीजे बजाने से स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही थी जिसकी शिकायत पुलिस को मिली मौके पर पहुंची पुलिस ने जुन्नारदेव से बारात लेकर खान कालोनी पहुंचे।
सोनू आम्रवंशी पिता कबीरदास आम्रवंशी निवासी उमरेठ रज्जु उइके निवासी जुन्नारदेव से पुछताछ की और डीजे वाहन क्रमांक MP28 L 2353 को जप्त कर डीजे साउण्ड मालिक सोनू आम्रवंशी एवं वाहन मालिक अरुण राजपूत के विरुद्ध आचार संहिता का उल्लंघन करते पाए जाने पर धारा 188.34 आईपीसी एवं धारा 7/15 मध्य प्रदेश कोलाहल अधिनियम अंतर्गत कार्यवाही की गई है। पुलिस टीम सउनि मोहन बघेल, लखन सरयाम, आरक्षक मुकेश पूसामे शामिल रहे।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements