किराना दुकान से इंग्लिश शराब जब्त
जुन्नारदेव, (दुर्गेश डेहरिया)। इन दिनों क्षेत्र में शराब बेचने वालों की बाढ़ सी आ गई है लगातार शहर और ग्रामीण इलाकों से भारी मात्रा में मदिरा पुलिस पकड़ रही है। लेकिन मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।हर एक दिन नया चेहरा शराब कारोबार से जुड़कर मोटी रकम हासिल करने की जुगत में भिड़ा है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जुन्नारदेव थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुर्रीकला में किराना दुकान से अंग्रेजी शराब रखा हुआ था दो आरोपियों के पास 109 क्वार्टर अंग्रेजी शराब जप्त की जिनकी कीमत ₹14000 पुलिस द्वारा बताई गई। आरोपी दुर्गा प्रसाद पिता कुंज लाल विश्वकर्मा उम्र 36 वर्ष निवासी बुर्रीकला दूसरा आरोपी हरिप्रसाद पिता अबीर यादव उम्र 35 साल बुर्रीकला निवासी के विरुद्ध पुलिस ने 34ए के अंतर्गत मामला दर्ज किया।