NEWS IN HINDI
उत्कृष्ट कार्य करने वाले 8 मार्च को होंगे पुरस्कृत
भोपाल। महिला सशक्तिकरण भोपाल द्वारा बालिका लिंगानुपात सुधार में उत्कृष्ट कार्य हेतु जिलों को राज्य स्तरीय विशेष पुरस्कार आगामी 8 मार्च 2018 को दिया जाना है। बालिका लिंगानुपात सुधार के क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रयास करने वाले जिलों को विशेष पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इस संबंध में जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों से बालिका लिंगानुपात सुधार में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों की जानकारी, आवश्यक दस्तावेजों के साथ जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय को उपलब्ध कराने के लिए कहा है।
NEWS IN English
Excellent work to be sponsored on March 8
Bhopal. Women Empowerment by Bhopal, districts for special work in improving girl sex ratio will be given the state level special award on 8 March 2018. Special prizes will be given to districts having best efforts in the area of improvement in girl child sex ratio. In this regard, the District Women Empowerment Officer has asked the concerned officials to make available information of the people who have done excellent work in the gender improvement, to provide the necessary documents to the District Women Empowerment Office.