Advertisements
शराब बेचने वाले पर आबकारी ने दबिश डाली
जुन्नारदेव, (दुर्गेश डेहरिया)। त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव को ध्यान मे रखते हुए क्षेत्र में अवैध रूप से मदिरा बिक्री करने वाले को बेनकाब किया जा रहा है। प्रशासन और सरकार की लगातार कार्यवाही चल रही है। आबकारी वृत के प्रभारी अधिकारी नरेंद्र नागेश के द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के पर ग्राम बकाईन माना में तस्दीक करने पर उक्त बताएं गए स्थान पर अचानक दबिश देकर 18 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 10 बोतल पावर कूल बीयर बरामद की गई आरोपी के खिलाफ म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) पंजीबद्ध किया छापामार दल में आबकारी उप निरिक्षक नरेंद्र नागेश,कांस्टेबल राजकुमार यदुवंशी और करनसिंह इवनाती शामिल रहे।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements