परिवार परामर्श केन्द्र बैतूल समिति के सदस्यों ने अथक प्रयास से 6 बिछडे परिवारों को मिलाया
बैतूल। बैतूल वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में महिला सेल स्टाफ व परिवार परामर्श समिति के सदस्यों द्वारा पारिवारिक विवादों को आपसी बातचीत व सहयोग से सुलझाया जाता है 14 मई को 04 पारिवारिक प्रकरणों में समझौता हुआ हैं। जिसमें आवेदिका कविता पति सचिन बेले निवासी आमला, विनीता पति श्याम निवासी भैंसदेही, देविका पति प्रदीप निवासी चिचोली, रिंकी पति भूपेन्द्र निवासी मोहदा, मोनी पति रंजीत निवासी छिन्दवाडा, काया पति प्रकाश निवासी चोपना (सभी परिवर्तित नाम) के प्रकरण परिवार परामर्श केन्द्र बैतूल को सुलह प्रयास हेतू प्राप्त हुये थे। सभी आवेदिकाओं के शिकायत आवेदन पत्र पर काफी दिनों से काउन्सलिंग कार्य चल रहा था सभी प्रकरणों में आवेदिका एवं अनावेदक दोनों पति पत्नि एक दूसरे के साथ जीवन यापन करना चाहते थे परन्तु दोनों के बीच छोटी छोटी बातों को लेकर लडाई झगडा एवं दोनों के बीच मनमुटाव हो गया था। जिनको परविार परामर्श केन्द्र के सदस्यों द्वारा दोनो को समझाने पर दोनों पति पत्नि साथ रहने को तैयार हो गया।
समिति के सदस्यों द्वारा सभी समझौते अपनी सूझ बूझ व समझदारी व अथक प्रयास कर दोनों परिवारों के मतभेदों को दूर कर आपस में मिलाया दोनों परिवार पुन: एक साथ जीवन बिताने तैयार हो गये और खुशी-खुशी साथ रहने लगे उक्त कार्य को संपादित करने में महिला सेल स्टाफ तथा परामर्श समिति के सामाजिक कार्यकर्ताओं आर आर उईके, राजेश आहुजा, विटठलराव देशमुख की महत्वपूर्ण भूमिका रही।