पीएम स्वनिधि योजना के फार्म भरा, स्टाल लगाकर पथ विक्रेताओं को दी जानकारी
जुन्नारदेव, (दुर्गेश डेहरिया)। नगर के विजय स्तंभ पर नगर पालिका द्वारा शिविर लगाकर क्षेत्रवासियों को योजना के फॉर्म भरें । पथ विक्रेता का निशुल्क फार्म भरा गया। सीएमओ सत्येन्द्र शालवार ने बताया कि जिसमें 25 हितग्राहियों को शासन की योजना से बैंक के माध्यम से पथ विक्रेताओं को प्रथम बार शासन की योजना अनुसार ₹10000 दूसरी बार 20 हजार रुपए ऋण दिया जाएगा।
जिसमें नगर वासियों को पथ विक्रेताओं को उक्त योजना में लाभ दिलाने हेतु आज पीएम निधि के तहत स्टाल लगाकर आवेदन ऑनलाइन भरे गए हैं जिसमें मय दस्तावेज लेकर हितग्राही संपर्क कर सकते हैं। इसमें सह राजस्व निरीक्षक एलपी सक्सेना,महेश नाथ,मनोज पाल,गुरु प्रसाद उईके, विशाल राजेश बुनकर शिवराम यादव आदि उपस्थित रहे।