GGSS के एप का शुभारंभ
बैतूल। गौ ग्राम संस्कृति संरक्षण समिति ने अपने मोबाइल ऐप का किया शुभारंभ। ggss के प्रांत चिकित्सा प्रमुख डॉ. नवीन वागद्रे एवं गौ ग्राम संस्कृति संरक्षण समिति के जिला व्यवस्था प्रमुख अशोक वैद्य बताया कि इस ऐप के माध्यम से अब हर कोई GGSS में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से सदस्यता प्राप्त कर सकता है और साथ ही इसी ऐप के माध्यम से GGSS के यूजर्स GGSS द्वारा संचालित सारी गतिविधियों को इस ऐप के माध्यम से देख व अपने सुझाव दे सकते हैं।
इस ऐप में आने वाली गतिविधियां, कार्यक्रम के फोटोस और समिति के कार्यों को विस्तार देने हेतु सहयोग राशि भी दे सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप ggssr.in साइट के माध्यम से भी सारी गतिविधिया और समिति के विस्तार हेतु पदाधिकारियों के प्रवास योजना देख व जुड़ सकते है। चलें ग्राम की और,चलें गाय की और, चले प्रकृति की और के लक्ष्य को लेकर हम सतत बढ़ रहे हैं सदस्यता ग्रहण करें और सहयोग प्रदान करें।