ज्ञानाश्रय की कक्षाएं 7 मार्च से पुनः होंगी प्रारंभ, कलेक्टर सहित जिले के अधिकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए देंगे मार्गदर्शन
छिंदवाड़ा। जिले के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के मार्गदर्शन में प्रारंभ की गईं ज्ञानाश्रय की कक्षाएं सोमवार 7 मार्च से पुनः प्रारंभ हो रही हैं। कोरोना की तीसरी लहर के दृष्टिगत ये कक्षाएं बीच में स्थगित कर दी गईं थीं। सोमवार से ये कक्षाएं पूर्व की भांति सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन प्रातः 7.30 बजे से शासकीय राजमाता सिंधिया कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा में संचालित होंगी। इसमें कलेक्टर श्री सुमन सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी और विषय विशेषज्ञ विद्यार्थियों को निर्धारित समय सारणी के अनुसार मार्गदर्शन देंगे।
कलेक्टर श्री सुमन ने पूर्व से कक्षाएं ले रहे सभी विद्यार्थियों और इच्छुक नवीन विद्यार्थियों से भी इन कक्षाओं का लाभ उठाने की अपील की है। कतिपय कारणों से कक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकने वाले विद्यार्थियों के लिए कक्षा की लाइव वीडियो लिंक कलेक्टर छिंदवाड़ा के फेसबुक पेज पर भी नियमित उपलब्ध कराई जाएगी।
[…] Source link […]