9 माह से लगा हाई मास्क लाइट अब तक नहीं हुआ चालू
घोड़ाडोंगरी, (विशाल घोड़की)। 9 माह पूर्व नगर परिषद द्वारा लगाए गए हाई मास्क लाइट आज तक चालू नहीं हुई है जिससे शासन का पैसा तथा आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 अगस्त 2021 में घोड़ाडोंगरी हॉस्पिटल चौक पर हाई मास्क लाइट लगाने नगर परिषद द्वारा लगाया गया था, जो कि आज 9 माह बीत जाने के बाद भी अब तक चालू नहीं हुआ है। नगर परिषद द्वारा 5 नए हाई मास्क लगाने कार्य कुछ माह पूर्व किया गया था परंतु इनमें से हॉस्पिटल चौक पर लगा हाई मास्क लाइट चालू करने का कार्य आज तक नहीं किया गया जो नगर परिषद परिषद की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है।
बताया जाता है कि यह हाई मास्क लाइट प्रभारी सीएमओ जीआर देशमुख के कार्यकाल में लगा था। जिसे तत्कालीन सीएमओ ब्रजकिशोर शर्मा द्वारा चालू कराने में कोई रुचि नहीं दिखाते हुए नए खरीदी में ध्यान दिया जा रहा है। जबकि हाई मास्क लाइट के संदर्भ में नगर परिषद सीएमओ ब्रजकिशोर शर्मा का पक्ष जानने के लिए उनके मोबाइल नंबर संपर्क किया गया था परंतु उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया।
व्यापारी मुकेश सराठे ने बताया कि नगर परिषद के पूर्व प्रभारी सीएमओ द्वारा लगाए गए हाई मास्क लाइट को तत्कालीन सीएमओ द्वारा अब तक चालू कराने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया। जिससे शासन का पैसा व्यर्थ खर्च हो गया हैं। नगर परिषद को इस हाई मास्क लाइट को जल्द चालू करना चाहिए।