सीनियर एनसीसी कैडेटों का सम्मान समारोह संपन्न
बी और सी सर्टिफिकेट वितरण
जुन्नारदेव, (दुर्गेश डेहरिया)। शासकीय महाविद्यालय में सीनियर एनसीसी कैडिट सम्मान समारोह आयोजित किया गया सर्वप्रथम सरस्वती वंदना गायन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
मुख्य अतिथि थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा द्वारा द्वारा एनसीसी का और एनसीसी की यूनिफार्म का महत्व समझाया गया एनसीसी हमें त्याग, समर्पण,अनुशासन सिखाती है एनसीसी हमें देश प्रेम समर्पण और अनुशासन सिखाती है जो भी व्यक्ति पुलिस, एनसीसी या कोई भी यूनिफॉर्म धारण करता है उसके व्यवहार में स्वयं ही उस यूनिफॉर्म को धारण करने के देश सेवा, समाज सेवा का एक अलग ही जज्बा लोगों के दिलों में बस जाता है| उसके प्रति वह अपने कर्तव्य का पालन करता है एनसीसी के नियमों का दैनिक जीवन में ,समाज सेवा में प्रयोग करें तो सफलता अवश्य रूप से मिलती है।
एनसीसी के बी और सी सर्टिफिकेट प्राप्त कैडेटों को मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य के द्वारा बी और सी सर्टिफिकेट उत्तीर्ण कैडेटों को पुरस्कार वितरण किया गया। साथ ही एनसीसी के बी और सी सर्टिफिकेट मैं सम्मिलित हुए कैडेटों भविष्य की उज्जवल कामना की गई।