राशिफल: कैसा रहेगा आपका आज का दिन (05 जुलाई 2022)
मेष राशि – इष्ट मित्र सुखवर्धक होगा, मनोबल बनाये रखें, विचार हीनता से बचें, धैर्य से काम लें।
वृष राशि – भाग्य का सितारा साथ देगा, इष्ट मित्र सहयोग करेंगे, रुके कार्य बनेंगे ध्यान दें।
मिथुन राशि – इष्ट मित्रों से परेशानी व अशांति, दैनिक कार्यगति में अनुकूलता बनेगी।
कर्क राशि – मान-प्रतिष्ठा, प्रभुत्व वृद्धि, स्त्री वर्ग से हर्ष-उल्लास होगा, दैनिक कार्यगति में बाधा।
सिंह राशि – कार्यगति में अनुकूलता से लाभ, सामाजिक कार्य में प्रभुत्व वृद्धि होगी, प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
कन्या राशि – कुटुम्ब की परेशानी से चिन्ता-व्यग्रता, मानसिक उद्विघ्नता से बचकर चलें।
तुला राशि – धन हानि, शरीर कष्ट तथा मानसिक बेचैनी, व्यर्थ भ्रमण तथा कार्य विरोध होगा।
वृश्चिक राशि – इष्ट मित्र सुखवर्धक होगा, अधिकारियों का समर्थन फलप्रद बना रहेगा।
धनु राशि – कार्य कुशलता से संतोष, दैनिक समृद्धि के साधन जुटायेंगे, स्थिति में सुधार होगा।
मकर राशि – दैनिक कार्यवृत्ति में सुधार होगा, योजनायें फलीभूत होंगी, कार्य समय पर करें।
कुंभ राशि – विशेष कार्य स्थगित रखें, मानसिक विभ्रम, कार्य में कुछ विघ्न-बाधा अवश्य बनेगी।
मीन राशि – कार्य विफलत्व, प्रयत्न करने पर भी सफलता दिखाई न दे, कार्य पर ध्यान दें।