गूगल का Gmail एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसका उपयोग हर दिन लाखों लोग कम्यूनिकेशन के लिए करते हैं। इस पर जरूरी दस्तावेजों से लेकर महत्वपूर्ण सूचनाएं शेयर की जाती है। ये सभी डाटा आपका गूगल क्लाउड पर सेव होता है, लेकिन इसे बैकअप के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है। पर यहां बताया जाएगा कि आप कैसे बिना इंटरनेट के भी जरूरी मेल को बैकअप कर सकते हैं।
गूगल कई ऑफर्स देता है, जिसके तहत डिलीट हुए मैसेज को बैकअप कर सकते हैं। तो अगर आप भी Gmail के तहत जरूरी मैसेज को रिस्टोर करना चाहते हैं तो आप बिना इंटरनेट के भी एक्सेस कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे होगा यह संभव और क्या है बैकअप का प्रोसेस?
ऐसे ले बैकअप
- सबसे पहले Google Chrome ब्राउजर का उपयोग करते हुए Gmail अकाउंट में लॉगिन करें।
- अब शीर्ष के दांए ओर दिए गए सेटिंग बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप मेन्यू बार में सेटिंग फॉर ऑल ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब होरिजेंटल मेंन्यू बार के टॉप में ऑफलाइन बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद इनेबल ऑफलाइन मेल को सलेक्ट करें।
- अपने टाइमलाइन के लिए ऑफलाइन मैसेज और अपने प्रिफरेंश को सलेक्ट करें।
- अब सेव और बदले वाले बटन पर टैब करें।
इस प्रोसेस के बाद आप जब भी ऑफलाइन रहेंगे अपने सलेक्ट किए गए मैसेज को क्रोम में mail.google.com पर जाकर देख सकते हैं। इसे आप चाहें तो जीमेल मैसेज को डाउनलोड और आर्चिव में सेव कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे सेव करें मैसेज।
- सबसे पहले माई अकाउंट को गूगल में खोलें।
- फिर मैनेज डाटा और पर्सनलाइज विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद डाटा सेक्शन में जाकर डाउनलोड वाले ऑप्शन में जाएं।
- फिर उस मैसेज को सेलेक्ट करें जिसे आप आर्चिव करना चाहते हैं या अगर आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो मैसेज को चेक बॉक्स में क्लिक करें।
- इसके बाद आप अपने डाटा का सेव और डाउनलोड कर सकते हैं।