NEWS IN HINDI
गणतंत्र दिवस पर प्रभारी मंत्री लाल सिंह आर्य ने सम्मानित किया शाहपुर के राजस्व निरीक्षक राजू लोखंडे को
सचिन शुक्ला
बैतूल/शाहपुर। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर पुलिस परेड मैदान बैतूल पर आयोजित मुख्य समारोह में शाहपुर तहसील में पदस्त राजस्व निरीक्षक राजू लोखंडे को प्रभारी मंत्री लाल सिंह आर्य ,कलेक्टर शशांक मिश्र ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। राजस्व निरीक्षक राजू लोखंडे ने अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा से कार्य करते हुये शासन की योजनाओं को क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाई है। राजस्व निरीक्षक का जिले में सम्मान किये जाने पर इस्टमित्र ,सामाजिक बंधु , कार्यालय स्टाप एवं तहसीलदार रमेश मेहरा ने शुभकामनाएं दी।
NEWS IN English
Incharge Minister Lal Singh Arya on Republic Day honored Shahu Revenue Inspector Raju Lokhande
Sachin Shukla
Betul / Shahpur In the main function held on January 26, at the Police Parade Ground, Betul, in the Shahpur tehsil, revenue revenue inspector Raju Lokhande was given in-charge minister Lal Singh Arya, collector Shashank Mishra with a citation. Revenue Inspector Raju Lokhande has been working with full devotion of his responsibilities and has played an important role in implementing the schemes of the government. Upon honoring the revenue inspector in the district, best wishes were given to Ishtitra, social brother, office stop and Tehsildar Ramesh Mehra.