Advertisements
धूमधाम से हुआ लाडो का प्रथम गृह प्रवेश
बैतूल। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटा बेटी के भेदभाव को खत्म करने वाली महत्वकांक्षी योजना को लाडो फाउंडेशन टीम साकार करती नजर आ रही है। गौरतलब है कि 4 मार्च को प्राइवेट हॉस्पिटल में विशाल सोनारे की पत्नी श्रीमती श्रद्धा सोनारे ने सुंदर कन्या को जन्म दिया जिसका आज लाडो फाउंडेशन टीम द्वारा देशबंधु वार्ड पहुंच कर लाडो का प्रथम गृह प्रवेश धूमधाम से कराया गया।
सोनारे परिवार में उत्साह का माहौल इस अवसर पर सोनारे परिवार में दादी शोभा सोनारे, चाचा चंद्रप्रकाश सोनारे परदादी माला सोनारे, सभी ने लाडो फाउंडेशन के इस कार्य की प्रशंसा की। इस अवसर पर लाडो फाउंडेशन के सदस्य गजेंद्र यादव, प्रकाश गारवे मौजूद रहे।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements