23 भूमिहीन को भू अधिकार प्रमाण पत्र वितरण किया गया
छिन्दवाड़ा, (दुर्गेश डेहरिया)। जिला कलेक्टर सौरभ सुमन के निर्देशन पर भूमिहीन परिवार को पट्टा वितरण किया गया। जिसमें जुन्नारदेव निकाय के वार्ड नंबर 01और 02 के 23 लाभार्थियों को भूमि का पट्टा प्रदान किया गया है। इस संबंध में एसडीएम मधुवंत राव धुर्वे ने जानकारी देते हुए बताया कि नगरी क्षेत्र के 23 नागरिकों को भू अधिकार प्रमाण पत्र वितरण किया गया लम्बे समय से वार्ड नंबर एक और दो के रहवासियों द्वारा पट्टे देने की मांग की गई थी।जो अब पूर्ण हुई है। भू अधिकार प्रमाण पत्र लेने वालो के नाम इस प्रकार हैं।
दिनेश पिता शारदा साहू,कुलवंती पिता भग्गू सूर्यवंशी, दुर्गा पिता राम प्रसाद मालवीय, कुंजबिहारी पिता शिव लाल पटवा,राजेश पिता रामगोपाल तिवारी, जितेन्द्र पिता ताराचंद साहू, राजेश पिता कुंवरलाल साहू, रमेश पिता राम दुलारे माण्डवार, मानता पिता सुरेश माण्डवार, ग्यारसी पिता झाड़ू लाल माण्डवार, मोहनलाल पिता श्याम लाल साहू, कन्हैया पिता प्यारे लाल साहू, पवन पिता आत्माराम साहू, शशि पिता हेमराज साहू, झीनीबाई पिता गयालाल साहू,तारकेश्वर पिता प्यारे लाल उपाध्याय, राकेश पिता शंकर लाल मिश्रा, संध्या पिता संजय मिश्रा, सोनू पिता नरेंद्र साहू, सोमनाथ पिता कुंवर लाल बन्देवार, अनिता पति परसराम बन्देवार, सुधीर,सुशील पिता केशव प्रसाद मिश्रा।