शाहपुर के संविदा कर्मचारी अधिकारीयों की बैठक हुई आयोजित
बैतूल/शाहपुर। विकासखंड में पदस्थ सभी विभागों के संविदा कर्मचारी, अधिकारीयों ने एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें संविदा कर्मचारीयों के नियमितीकरण, समान कार्य समान वेतन तथा हटाये गए संविदा कर्मचारियों को नौकरी पर वापस लेने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। सरकार द्वारा मांगो का जल्द ही निराकरण न किये जाने पर उग्र आंदोलन करने, साथ ही मुख्यमंत्री जी एवं आरएसएस संघचालक मोहन भागवत जी को ज्ञापन सौंपने के लिए म प्र संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ बैतूल द्वारा निकाली जाने वाली विशाल रैली में सम्मिलित होने का निर्णय लिया गया बैठक में धर्मेन्द्र बाथरी, महेश शुक्ला आदि कर्मचारी गण उपस्थित थे।
News In English
Meeting of contractual staff officers of Shahpur organized
Betul / Shahpur . Contract employees, officers of all the departments posted in the Development Block, organized a meeting. In which the issues such as the regularization of contract employees, equal work, equal pay and withdrawal of contract employees were taken back to the job. It was decided to join the massive rally to be handed over by the contractual staff officer Mahasangut Betul to handover a memorandum to the chief minister and RSS chief Mohan Bhagwat, if the demand was not resolved soon by the government. In the meeting Dharmendra Bathri, Mahesh Shukla etc. Employees Gan was present.