Advertisements
पेविंग ब्लाक लगाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
सारनी। वार्ड नंबर 12 के रहवासियों ने पेविंग ब्लाक लगाने की मांग को लेकर नपाध्यक्ष आशा भारती को ज्ञापन सौंपा। वार्डवासियों ने नपाध्यक्ष आशा महेंद्र भारती को बताया कि हमारे वार्ड में सांस्कृतिक मंच है। जहां पर पेविंग ब्लाक लगाने की मांग कई बार की, लेकिन इस ओर नपा ने अभी तक ध्यान नहीं दिया। मौखिक शिकायतों को हमेशा ही नजर अंदाज किया गया। इसलिए वार्ड के लोगों को इकट्ठा होकर ज्ञापन सौंपने आना पड़ा। नपाध्यक्ष ने वार्ड के लोगो को सांस्कृतिक मंच के आसपास पेविंग ब्लॉक लगाने का आश्वासन दिया। वही इस दौरान पंचू खान, इमरान, नीतू परिहार, आकाश परिहार उपस्थित रहें
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements