जिले के किसानों को मौसम संबंधी सलाह
छिन्दवाड़ा, (दुर्गेश डेहरिया)। भारत सरकार के भारतीय मौसम विभाग पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय से संबध्द आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र छिन्दवाड़ा द्वारा आगामी 5 दिनों के मौसम को देखते हुये जिले के किसानों को मौसम के अनुसार कृषि कार्य करने की सलाह दी गई है।
आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ.विजय पराडकर ने बताया कि अगले 120 घंटों के दौरान 22 से 26 जून तक घने बादल रहने, 22 व 24 जून को बिजली व गरज के साथ मध्यम बारिश, 23 व 26 जून को भारी बारिश और 25 जून को बिजली व गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
अधिकतम तापमान 32-33 डिग्री.सेन्टीग्रेट और न्यूनतम तापमान 17-20 डिग्री.सेन्टीग्रेट के मध्य रहने तथा अधिकतम सापेक्षित आर्द्रता 67-80 प्रतिशत और न्यूनतम सापेक्षित आर्द्रता 43-55 प्रतिशत रहने की संभावना है। आने वाले दिनों में हवा पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम दिशाओं में बहने एवं 7-15 कि.मी.प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना है।