NEWS IN HINDI
सरसों में मोयला रोग की आशंका
भोपाल। मौसम में हो रहे बदलाव के कारण बढ़ रहे तापमान से सरसों की फसल में मोयला रोग लगने की आशंका बनी हुई है। इसे देखते हुये कृषि वैज्ञानिकों ने फसलों पर दवा छिड़कने की सलाह दी है। कृषि विभाग का कहना है कि यदि एक सप्ताह ऐसा ही तापमान रहा तो सरसों के साथ ही गेहूं की फसल पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। किसानों से फसलों में दवा के छिड़काव की बात कहीं गई है। इसके लिये क्लोरोफाइड फॉस मोनोक्रोटोफास ट्राईजोपास का छिड़काव करने को कहा गया है।
NEWS IN English
Moss disease feeds in mustard
Bhopal. Due to rising temperatures due to the weather, there is a possibility of molase disease in the mustard crop. Seeing this, agricultural scientists have advised to sprinkle the crop on crops. The Agriculture Department says that if the temperature is one such temperature in one week, then along with mustard, it will have adverse effect on the wheat crop. There has been talk of spraying of medicines from farmers to crops. It has been asked to spray chlorophyide foss monocrotophos triazpas.