सांसद पद्मश्री डॉ.महात्मे 2 मार्च को ग्राम बेलगांव में दिव्यांगो को बांटेगे उपकरण
छिंदवाड़ा। राज्यसभा सांसद पद्मश्री डॉ.विकास महात्मे और पर्यावरणविद व भारत भारती शिक्षा समिति के सचिव श्री मोहन नागर 2 मार्च को प्रात: 11:30 बजे जिले के विकासखंड सौंसर के ग्राम बेलगांव के शगुन मंगल भवन में आयोजित ट्राइसिकल एवं व्हीलचेयर वितरण कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के 40 दिव्यांगजनों को ट्राइसिकल एवं व्हीलचेयर का वितरण किया जायेगा। संस्थान के निदेशक अजय धवले ने बताया कि इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक विजय चौरे, पूर्व मंत्री नाना भाऊ मोहोड, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.के.गुप्ता, एसडीएम श्रेयांस कुमट और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेगें।