NEWS IN HINDI
मप्र : शासकीय स्कूलों में छह फरवरी से बारहवीं तथा सात फरवरी से दसवीं की प्री बोर्ड परीक्षा
भोपाल। शासकीय स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल लोक शिक्षण संचालनालय ने घोषित कर दिया है। कक्षा 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी व 10वीं की 7 फरवरी से शुरू होगी। दसवीं की परीक्षा सुबह 9 से 12 व 12वीं परीक्षा दोपहर 1 से 4 बजे तक होगी। शासन ने मुख्य परीक्षा की तरह ही प्री बोर्ड में भी गोपनीयता और सख्ती बरतने की हिदायत दी है। प्री बोर्ड के पेपर भी बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर होंगे। शासन द्वारा ही विशेषज्ञों के निर्देशन में प्रश्नपत्र तैयार करवाए गए हैं। सभी स्कूलों में एक समान प्रश्नपत्र वितरित होंगे। शासन के निर्देश हैं कि प्रश्नपत्र सिर्फ उत्कृष्ट स्कूल प्राचार्य द्वारा ही डाउनलोड किए जाएंगे। किसी भी कियोस्क सेंटर या साइबर में डाउनलोड नहीं होंगे। शिक्षा आयुक्त ने परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए हैं। परीक्षा व मूल्यांकन के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी है।
NEWS IN English
MP: Pre-board examination of class XII from February 6 and 7th in government schools
Bhopal. In the Government schools, the time table of the pre-board examination has been declared by the Directorate of Public Instruction. Class XII examination will start from February 7 and February 7 of the 10th. Tenth examination will be held from 9th to 12th and 12th exams from 1 to 4 pm. Like the main examination, the government has given instructions to keep secrecy and strictness in the pre board. Pre-board papers will also be on the lines of board exams. The question papers have been prepared by the government in the direction of experts. A similar question paper will be distributed in all schools. Governance directs that the question paper will be downloaded only by the excellent school principal. Will not download in any kiosk center or cyber. The Education Commissioner has instructed not to take any kind of negligence in the examination. Teacher’s duty has been set for examination and evaluation.